Sunday, 17 September 2017

.......हाँ, मैं औरत हूँ.......१० ....YES, I AM THE WOMAN....10

.......हाँ, मैं औरत हूँ.......१०
....YES, I AM THE WOMAN....10

हाँ, मैं औरत ही हूँ...
खूद ही को ढूंढते ढूंढते हैरत मे हूँ...

अपना कहने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है
फिर भी मैं अकेली हूँ..
बनाती हूँ दुनिया लुह से और लहु से..
फिर भी बेघर हूँ...
दिलों को जुडाने मे महारथ रखते हुए भी
मेरा जिन्दगी खण्डहर है...
ठुकराए गएओं से लगाव है मुझे
और दिल मे मेरे प्यार का समन्दर है..
तवाही के गहरे दलदल मे फंस कर भी
उजडे हुएओं के घर बचाना चाहता हूँ...
हाँ, मैं औरत हूँ....

Yes, I am the woman
I wonder ny searching myself...

I have a lot of things to say mine..
And yet I am alone..
I make the world with my tears and blood..
Still homeless..
My life is a desert
Although I am an expert in connecting hearts..
I have interest in deserted souls
And my heart is a ocean of love..
In spite of being in the middle of destruction
I want to save the homes of left overs
Yes, I am the woman...

 ©® SACHIDANANDA MISHRA

No comments:

Post a Comment