Sunday, 17 September 2017

........मुस्कराना तो तुम से जुडी है....... .....My smile is related to you ....

........मुस्कराना तो तुम से जुडी है.......
.....My smile is related to you ....

दिल तो कोई दिवार नहीं मोनालिसा
जो किसीको भी आने दे...
तुम्हें तो मैं चूना हूँ सुन्दरी
कितनी चाह से पता नहीं है शायद
यादें सिर्फ तुम्हें पहचानते हैं...

अगर तुम मिली तो मानो दुनिया मिली...
हर मोड में जिन्दगी की मानो मन्जिल भी मिले..
मुस्कराना तो तुम से जुडी है
खोनेका दर्द सिर्फ मेरे ही फिदरत में है...

आपके लिए ही हम मरते हैं जानेमन
मांग के तो देख लो अगर दिल करता है
अगर खूस होगी तुम
दिल ही उखाड़ कर रख दें
हाथ में तेरे कसम खाते हैं...

The heart is not a door, Monalisa
So that I can allow anybody in...
I have chosen you beautiful
How sincerely you don't know perhaps..
My memories do recognise you...

If you I availed
I got the whole world...
My life got all its targets
In every turn...
My smile is related to you
And missing somebody is left in my share...

I am dying for you sweetheart
If you want to test
If you will feel happiness
I vow to keep my heart in your palms..

©® SACHIDANANDA MISHRA

No comments:

Post a Comment