Saturday, 1 July 2017

......खुस हूँ मैं खाक बनने में......

......खुस हूँ मैं खाक बनने में......

दिल से जुड़ी हुई होतीं हैं कुछ आदतें
धड़कनों को चूमते हुए ये बन जाते हैं यादें..
तब्दीलियां तब्दीलियां होतीं हैं नामका सिर्फ
तुम तुम हो यार
बदलना तेरे फिदरत में नहीं है।

तुम तो एक आग की दरिया हो
हर राहगीर भी तपते है तेरे नाम से
तुझ में जलना मुझे मंजूर है मेरे प्यार
तुझ से ही जुड़ा हूँ खुस हूँ खाक बनने में...

तेरे ही सहारे अब जिंदा हूँ में
तुम्ही मेरे रात और तुम्हीं मेरे दिन
तुझे इतना चाहने लगा हूँ मरे हमदम
ख़्वाबमे अब तो मेरे तुम ही तुम हो।

Certain habits
Turn to sweet memories by touching the throbs of our hearts
Changes are changes by name only
You are you only
And it is not in your true nature.

You are a sea of fire
Every traveller is scared of your name
I accept to be burnt in you
I am proud to be connected to you
And being burnt to ashes.

I am alive now with your help
You are my night and you are my day
I have started to love you so much my dear
You are there and only you are there  in all my dreams ..

©® SACHIDANANDA MISHRA

No comments:

Post a Comment