Wednesday, 14 June 2017

...आने से पहले खुसबू की झोंका.... ...Before the spring comes...

...आने से पहले खुसबू की झोंका....
...Before the spring comes...

देते देते कुछ लोग बन जाते हैं मशहूर
लेकिन दाता नहीं बन पाते..
जब कि देने के लिए कुछ भी नहीं बच जाता
दे कर फिर भी ये भिखारी बन जाते...

खून की गर्मी से उनके
खिलता है लाखों गुलिस्तान..
लेकिन आने से पहले खुसबू की झोंका
उठ जाते हैं दुनिया से वे मोनालिसा
न कोई ढूंढता है उन्हें
न कोई खड़ा होता है तूफान...

हर दर्द का इलाज तो नहीं है
हर सवाल का जवाब भी नहीं होता...
हर चमन पे
बहार आये या न आये
हर शायरी पे
तुम्हारे स्वर का श्रृंगार जरूर होता...

Some people acquire fame
For giving everything
But alas ! Nobody terms them generous
Even though nothing is left with them
And they become pauper.

Thousands of gardens bloom
Fed by the warmth of their blood
But they pass away
Before the spring comes
Memory eludes them
And there is no storm..

There is no cure
Of all the painful feelings
And all questions need not have answers to them
Every garden may have bloom or not
I see your voice in every mushayara.

©®BY SACHIDANAND MISHRA

No comments:

Post a Comment